विश्व हिंदी सम्मेलन - नांदी, फिजी (15-17 फरवरी, 2023)
12 वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फिजी सरकार के सहयोग से 15 से 17 फरवरी, 2023 तक फिजी देश के नांदी शहर में आयोजित किया गया।सम्मेलन का मुख्य विषय “हिंदी- पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक” था। सम्मेलन का आयोजन स्थल देनाराउ आईलैंड कन्वेंशन सेंटर नांदी, फिजी में था।
अपने अद्भुत उद्बोधन भाषण में भारत सरकार के विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं फिजी सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया। फिजी के राष्ट्रपति श्री रातू विल्यम मैवलीलीकाटोनिवेरे ने अपने उद्बोधन संबोधन में भारत का धन्यवाद अदा किया और कहा कि संभवतः यह फिजी में किसी भी स्तर पर आयोजित होने वाली सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस है। 12 वें विश्व हिंदी सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए और कुल प्रतिनिधियों की संख्या लगभग 1400 थी। सम्मेलन में भारत और फिजी के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त जापान, श्रीलंका, मॉरीशस, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, ब्रिटेन, सूरीनाम, अमेरिका ,दक्षिणअफ्रीका, उज्बेकिस्तान, मलेशिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि देशों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन में निम्न विषयों पर सत्र चले:
1- गिरमिटिया देशों में हिंदी
2-फिजी और प्रशांत क्षेत्र में हिंदी
3-सूचना प्रौद्योगिकी और 21वीं सदी की हिंदी
4-मीडिया और हिंदी का विश्वबोध
5-भारतीय ज्ञान परं पराकावैश्विक संदर्भ और हिंदी
6-भाषाई समन्वय और हिंदी अनुवाद
7-हिंदी सिनेमा के विविध रूप :वैश्विकपरिदृश्य
8-विश्व बाजार और हिंदी
9-बदलते परिदृश्य में प्रवासी हिंदी साहित्य
10-देश विदेश में हिंदी शिक्षण :चुनौतियां और समाधान
सम्मेलन में एरीज नैनीताल की ओर से हिंदी समिति के अध्यक्ष एवं इंजीनियर- ई श्री मोहित कुमार जोशी एवं निबंधक श्री रविंद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।