एरीज को मिला नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति( नराकास),हल्द्वानी का प्रथम पुरस्कार
एरीज को मिला नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति( नराकास),हल्द्वानी का प्रथम पुरस्कार
21 नवंबर 2023 को हल्द्वानी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में एरीज नैनीताल को राजभाषा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), हल्द्वानी द्वारा प्रथम स्थान दिया गया।
नराकास, हल्द्वानी में लगभग 43 कार्यालय हैं और इन कार्यालयों में बैंक, इंश्योरेंस कंपनी, एरीज, एयरपोर्ट, बी एस एन एल, एफ सी आई, केंद्रीय जल आयोग, डिबेर (डीआरडीओ), एनएचपीसी, आइटीबीपी, सी आर पी एफ, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, एम एस एम ई, इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम,आदि कई सारे प्रतिष्ठित कार्यालय सम्मिलित हैं।
नराकास की इस महत्वपूर्ण छमाही बैठक के मुख्य अतिथि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के उपनिदेशक श्री छबिल् कुमार मेहर जी थे। उक्त बैठक में नराकास के अंतर्गत विगत 6 माह में विभिन्न प्रतियोगिताओं, संगोष्ठियों और आयोजनों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और साथ ही साथ,उन सभी कार्यालयों को भी पुरस्कृत किया, जिन्होंने राजभाषा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। खुशी का विषय है कि इस वर्ष के लिए प्रथम पुरस्कार एरीज को मिला, एरीज राजभाषा के प्रचार प्रसार और कार्यालय कार्यों में हिंदी उपयोगिता को लेकर प्रतिबद्ध है। बैठक में एरीज के चार विजेताओं मोहित जोशी, वीरेंद्र यादव, जगदीश जोशी, मंजय यादव को प्रमाण पत्र दिए गए और एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी, रजिस्ट्रार श्री रजनीश मिश्र, अभियंता व राजभाषा प्रभारी श्री मोहित जोशी ने प्रतिभाग किया l बैंक आफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी नराकास का संयोजक कार्यालय है और बखूबी राजभाषा की उन्नति के लिए प्रयासरत है l वर्तमान में नराकास के अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री समीर ओझा और सचिव, राजभाषा अधिकारी श्री प्रवीण शर्मा जी हैं l















