नराकास हल्द्वानी की छमाही बैठक 28-06-2023
नराकास हल्द्वानी की छमाही बैठक दिनांक 28 जून 2023 को हल्द्वानी में संपन्न हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी के संयोजन में आहूत इस बैठक में सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख और राजभाषा प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। एरीज नैनीताल की तरफ से बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी और एरीज के अभियंता मोहित जोशी ने प्रतिभाग किया।